जिलाधिकारी ने स्टाम्प की मासिक समीक्षा बैठक की
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में संगम सभागार में जुलाई माह की स्टाम्प समीक्षा बैठक ली गयी, जिसमे ए0डी0एम0 वित्त एम0के0 सिंह, ए0डी0एम (सिटी) रजनीश राय, ए0डी0एम0 (प्रशासन) वी0के0दूबे, ए0डी0एम0 (सी0एस0) अमर पाल सिंह सहित जनपद के एस0डी0एम0 और तहसीलदार सहित समस्त कर्मचारीगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में राजस्ववादो का निस्तारण के बारे में प्रत्येक तहसीलो से जानकारी ली, और समय से राजस्व वादो के निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया उसके बाद राजस्व प्रशासन की प्राथमिकताओ के बारे में सार्वजनिक उपयोग की भूमि या तलाब, चारागाह व शमशान आदि के बारे में प्रगति का विवरण लिया और अवैध कब्जो को तत्काल मुक्त कराने का निर्देश दिया, उन्होंने पट्टा निस्तीकरण के कार्यवाही की प्रगति ली और स्टाम्प वादो के निस्तारण कितने हुए की जानकारी लेते हुए शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया चकबन्दी से सम्बन्धित कितने वादो का निस्तारण विभाग माह की अपेक्षा क्या प्रगति है कि जानकारी लेते हुए बताया कि प्रगति और बढ़ाये।
उन्होने फौजदारी वादो के निस्तारण का न्यायलयवार प्रगति का विवरण लिया, मुख्य देयो के अन्र्तगत माॅग वसूली का विवरण विविध देयो के अन्र्तगत मांग बसूली का विवरण एवं नियमित/सामयिक संग्रह अमीनो की औसत बसूली का विवरण व वकायेदारी की सूॅची उपलब्ध कराते हुए कितनी बसूली की गयी, बाकी को करने का निर्देश दिया गया, उन्होंने गाॅव सभा कृषि भूति आवंटन की प्रगति की स्थिति आवास स्थल आवंटन की प्रगति की स्थिति, मत्सत्य/पालन, पोखरो के आवंटन की प्रगति की स्थिति, वृक्षारोपण हेतु भूति आवंटन की प्रगति की स्थिति तथा प्रदेश मंे राजस्व अभिलेखो में दर्ज सार्वजनिक तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं उन्हें मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिये जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तर पर आयोग की शिकायतो के निस्तारण का विवरण लिया गया तथा शीघ्र शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने बादो के निस्तारण में किसी भी कीमत पर कोई भी अधिकारी की लापारवाही कत्र्तई बर्दाश्त नही की जायेगी का निर्देश दिया।




Add Comment