डी0पी0आर0ओ0 और वी0डी0ओ0 कौधियारा को जमकर लगायी फटकार
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में संगम सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाॅल एन0, डी0पी0आर0ओ0ए0के0 त्रिपाठी, डी0डी0ओ0 पी0के0 सिंह सहित जनपद के सभी वी0डी0ओ0 और ए0डी0ओ0 पंचायत मौजूद थें ।
जिलाधिकारी ने कार्यो की प्रगति खराब होने पर वी0डी0ओ कौधियारा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0 त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिनो के अन्दर कार्यो में प्रगति दिखनी चाहिए, इसी तरह जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक वाइज कार्यो की प्रगति की समीक्षा की, कार्यो की प्रगति ठीक न होने के कारण पर नराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि जिस भी ब्लाक में प्रगति खराब दिखी उस ब्लाक के वी0डी0ओ0, ए0डी0ओ0 पंचायत सहित नोडल को चार्जशीट देने का निर्देश दिया।




Add Comment