*इलाहाबाद मण्डल में 50 लाख में से इलाहाबाद में रोपित किये जा रहे 25 लाख पौधे*
*रोपित किये जा रहे पौधे के संरक्षण एवं पानी आदि व्यापक व्यवस्था की जाय- प्रमुख सचिव, नगर विकास*
*कम्पनीबाग की तर्ज पर विकसित किया जायेगा कनिहार को – मण्डलायुक्त, इलाहाबाद।*
इलाहाबाद । पूरे प्रदेश में स्वंतत्रता दिवस पर गंगा हरीतिमा अभियान के अन्तर्गत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 9 करोड़ पौधो को रोपित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद मण्डल में 50 लाख पौधे रोपित करना लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें अकेले इलाहाबाद जिले में 25 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। इलाहाबाद के वृक्षारोपण की कड़ी में मिन्टो पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., सीडीओ श्री सैमुअल पाल एन, वीसी एडीए श्री भानुचन्द्र गोस्वामी के साथ अन्य वन विभाग के अधिकारियों ने पार्क में पौधे रोपित किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जीव जन्तुओं के लिए जल, जंगल एवं जमीन की अपनी महत्ता होती है। हमें इन तीनों चीजों का संरक्षण करते हुए उसकी बढ़ोतरी करनी चाहिए। इसके लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम एक बहुत बड़ी भूमिका निर्वाहन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर कोई अपना सहयोग करे। कोई भी उपयुक्त जगह पर वृक्षारोपण किया जाय। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जो वृक्ष रोपित किये जा रहे है उन्हें सिर्फ रोपित करके ही न छोड़ दिया जाय, बल्कि रोपित वृक्ष की सुरक्षा एवं पानी आदि व्यापक प्रबंध कर उसे सुरक्षित रखा जाय, तभी वृक्षारोपण के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है। उन्होने बुन्देलखण्ड में कराये गये वृक्षारोपण का उदाहरण देते हुए बताया वहां पर वन क्षेत्र की 20 प्रतिशत वृद्धि हुयी है।
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि पूरे प्रदेश में 9 करोड़ वृक्ष रोपित किये जा रहे है तथा हर्ष की बात यह है कि इलाहाबाद मण्डल में 50 लाख वृक्ष रोपित किये जा रहे है जिसमें सिर्फ इलाहाबाद में 25 लाख वृक्ष रोपित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत इलाहाबाद शहर में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। इन विकास कार्यो के दौरान जो भी पेड काटे गये उसके पहले उसकी पूरी प्रोसेस करने एवं जांच पड़ताल करने के बाद अपरिहार्य स्थिति में काटा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी पेड़ काटे गये उसके 10 गुना पेड़ लगाया जाय तथा यह पेड़ शहर से बाहर बल्कि शहर में ही सड़कों के किनारे लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि इसी तरह कम्पनी बाग की ही तरह कनिहार में 150 एकड़ की जमीन पर पार्क विकसित किया जायेगा।
बख्शी बांध को भी कुम्भ के पूर्व विकसित कर वहां पर भी वृक्षारोपण कर लोगों के दर्शनीय एवं आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई. ने अन्त आये सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में वन विभाग के तरफ से प्रमुख सचिव, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, वीसी एडीए आदि सम्मानितगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।




Add Comment