नोडल अधिकारी सभी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को देते रहे निर्देश
योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाकर उन्हें लाभाविन्त किया जाय
कुम्भ के पूर्व निर्धारित किये गये सभी कार्यो को पूरा करने की रणनीति पर कार्य करे सभी विभाग
इलाहाबाद । प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन एवं नोडल अधिकारी इलाहाबाद मनोज कुमार सिंह ने आज संगम सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ अपर जिलाधिकारीगण सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम राजस्व वसूली की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि राजस्व वसूली की जा रही है। भू-माफिया के प्रकरण की समीक्षा में नोडल अधिकारी को बताया गया कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाही निरन्तर की जा रही है। गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डों की जनपद से बाहर किये जाने की कार्रवाही भी की जा रही है। राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा ली गयी।
उन्होने कहा कि राजस्व वादो का निस्तारण शीघ्रता से किया जाय तथा लम्बित वादों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाय। उन्होंने बाढ़ से सम्बन्धित जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से ली। जिसमें उन्हें बताया गया कि बाढ ग्रसित लोगों को समय-समय पर सहायता की जाती है। इसी तरह सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली गयी।
नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति की समीक्षा की। जिसमें उन्हें बताया गया कि बायो मेट्रिक के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति ली जा रही है तथा वेतन भी उसी के आधार पर निर्गत किये जा रहे है। चिकित्सकों की उपस्थिति बेहतर हुयी है। नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित चल रही अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन की जानकारी ली। जिसमें उन्हें बताया गया कि पात्र लोगों को पेंशन दी जा रही है।
बैठक मे बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत 20 ग्राम चिन्हित किये गये तथा अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही योजना की हर सप्ताह बैठक भी की जा रही है। खाद्य एवं रसद एवं खाद्य सुरक्षा के कार्यो की समीक्षा भी की गयी। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेघर लोगों को इस योजना से लाभिविन्त कर उन्हें आवास दिया जाय।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत महिलाओं को सोलर लैम्प बनाने का कार्य दिया गया है तथा यह सोलर लैम्प स्कूलो में बच्चों में वितरित किये जा रहे है। सोलर लैम्प की कीमत 600 रूपये है लेकिन स्कूली बच्चों को यह सिर्फ 100 रूपये में दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी को बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत दिये गये 15 कार्यो में से 13 कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है। हैण्डपम्प लगाने की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा किये जाने पर उन्हें बताया कि 1100 हैण्डपम्प लगा दिये गये तथा शेष को लगाने का कार्य किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने नयी सड़कों के कार्यो की समीक्षा किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन कार्यो को कुम्भ के पूर्व पूरा करे। उन्होंने सड़को की मरम्मत की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सड़को पर गड्ढा है उन्हें दुरूस्त किया जाय। इसी तरह शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की स्थिति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
नोडल अधिकारी ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कार्यो को समयबद्ध रूप से पूरा करे। उन्होने कहा कि जिन जगहों पर टायलेट बन गये है वहां पर पानी का कनेक्शन दे दिया जाय। इसी तरह सीवर कनेक्शन के कार्यो को शीघ्रता से करे, जिससे कुम्भ के पूर्व निर्धारित किये गये कार्यो को पूरा किया जा सके।
नोडल अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर कलेक्शन को प्रभावी रूप से संचालित करने हुए अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यापक प्रबन्ध भी किये जाये। उन्होने स्कूलों में यूनिफार्म वितरण की जानकारी भी ली। नोडल अधिकारी के द्वारा बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी।
सौभाग्य योजना के तहत 20936 लोगों को बिजली के कनेक्शन दिये गये है।इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जा रहे आवासो की समीक्षा की गयी। नोडल अधिकारी ने कहा कि पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए इस योजना का लाभ दिया जाय।
नोडल अधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कुम्भ का आयोजन बहुत नजदीक आ गया है, इसलिए अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को कुम्भ से पूर्व करने की बनी रणनीति जमीनी स्तर क्रियान्वित करते हुए, उसे कुम्भ के पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि यह सबके लिए इस आयोजन में कार्य करने का एक सुनहरा अवसर और मौका है। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन. ने नोडल अधिकारी को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।




Add Comment