इलाहाबाद । सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक कोहिनूर होटल समीप थाना खुल्दाबाद में बकरीद और रक्षाबंधन के तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न हुई उक्त बैठक में लक्ष्मी कान्त मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन क्षेत्रीय पार्षद गण कुसुम लता जी रेखा उपाध्याय आज़म खान नेम यादव रघुनाथ टंडन भइया हसन नकवी अरूण केसरवानी झूला कमेटी के गुलाम रसूल सचिव अपराध निरोधक समिति इलाहाबाद के संतोष कुमार ने त्योहारों के सम्बन्ध अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बिजली पानी और सफाई की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निराकरण के लिए विशेष रूप अनुरोध किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुहास यल वाई ने किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी अपने वाक्तय में उपस्थिति जनमानस को बताया कि पुलिस प्रशासन समस्त पर्वों को शांति सुरक्षा से सम्पन्न कराने की पूर्ण तैयारी कर रखी है त्योहारों में किसी भी किस्म की शिथिलता कतई स्वीकार नहीं होगी यदि किसी व्यक्ति ने शांति भंग करने की कोशिश किया तो उसकी ख़ैर नहीं हमारे पास काफी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है।
आज बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार व ए यस पी/क्षेत्राधिकारी नगर शिवराज ने अपने वाक्तय में त्योहारों के सम्बन्ध में उपस्थिति जनमानस को सम्बोधित किया।
उक्त बैठक में क्षेत्रीय पार्षद गण समाज सेवी वरिष्ठ नागरिक गण नगर के समस्त थाना प्रभारी एवं अपराध निरोधक समिति इलाहाबाद के काफी संख्या में सदस्यों पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।बैठक का संचालन चाँद भाई ने किया।




Add Comment