इलाहाबाद । इस वर्ष ईद उल जुहा (बकरीद) की नमाज कल दिनांक 22.08.2018 को अदा की जायेगी, इस अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा नगर क्षेत्र इलाहाबाद की समस्त मस्जिदों में ईद उल जुहा की नमाज अदा की जाती है ।
ईद उल जुहा की नमाज के अवसर पर दिनांक 22.08.2018 को प्रात: 06:00 बजे से 13:00 बजे तक नगर क्षेत्र इलाहाबाद के निम्न स्थानो पर समस्त प्रकार के वाहनों को या तो रोक दिया जायेगा या दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा ।
1. रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा एवं जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
2. जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाल एवं रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
3. पुराना जी. टी. रोड नरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा एवं शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
4. एस.सी.बसु रोड, जी.टी.रोड चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
5. रानी मंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
6. भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
7. अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला एवं विवेकानन्द मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
8. शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा एवं जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
9. रामबाग बस स्टैण्ड चौराहे से ईदगाह एवं चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा एवं रामबाग लेबर तिराहा / बैरहना की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
10. रामबाग सुन्दरम टावर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ वाहनों का जाना निषेध रहेगा ऐसे वाहन जिन्हें जानसेनगंज की जाना है वो बैरहना – सिविल लाइन्स होकर जा सकेंगे ।
11. कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊगाट की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
12. पुलिस चौकी बहादुरपुर से ईदगाह एवं कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापर्चा चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
13. विवेकानन्द चौराहा से धोबीघाट चौराहा / वाराणसी मार्ग पर जाने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो लोकसेवा आयोग चौराहा होकर जायेंगे ।
14. हिन्दू हास्टल चौराहा से लोकसेवा आयोग चौराहा, धोबीघाट चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को लोकसेवा आयोग चौराहे से डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल चौराहा हो कर जायेंगे ।
उपरोक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये, नो इन्ट्री पास प्राप्त शुदा समस्त प्रकार के ट्रकों / वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा । नो इन्ट्री एवं डायवर्जन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी । जनसामन्य से अपील है कि उक्त अवसर पर यातायात पुलिस / नागरिक पुलिस द्वारा किये गये यातायात प्रतिबन्धों का पालन करें ।




Add Comment