एक राजस्व निरीक्षक सहित दो लेखपालों को चार्जशीट देने के निर्देश
जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर ले अधिकारी-जिलाधिकारी
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने तहसील फूलपुर में तहसील समाधान दिवस पर जन समस्यायें सुनी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाॅल एन0 के साथ जनपद के सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने करनईपुर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध विद्यालय चल रहा है, जिसमें करनईपुर लेखपाल को चार्जशीट दिया। शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत किया गया कि विगत कई महीनों से तहसील का चक्कर काट रहा हूं। मलिहान ग्राम में खलिहान की जमीन न तो खाली करायी जा रही है और न तो कोई कार्यवाही ही की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मलिहाॅन गांव के राजस्व निरीक्षक को चार्जशीट दिया ।
इसी प्रकार चकिया हिनौता में आवेदन पर कोई कार्यवाही न करनें के कारण लेखपाल महेश का चार्जशीट दिया गया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। तहसील समाधान दिवस में प्रमुख रूप से जो समस्यायें आयी, उनमें राजस्व सम्बन्धी मामले, अवैध कब्जे से सम्बन्धित शिकायतें, नाली, शौचालय, खाद्यान्न तथा पुलिस से सम्बन्धित मामले आये, जिसकों गम्भीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येंक आवेदनों को गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस के बाद मीटिंग हाल में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा जो भी अवेदन आते है उसमें शिकायतकर्ता का दर्द रहता है इसलिए सम्बन्धित अधिकारी उस समस्या को पूरी गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से उसका समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निचले स्तर के कर्मचारियों के कार्य सन्तोषजनक नहीं है, उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति जितनी संवेदनशीलता होनी चाहिए उतनी नहीं है। अगर पुनरावृत्ति हुई तो सीधे कार्यवाही की जायेगी।




Add Comment