*वरासतों के मामलों में हिलाहवाली करने वाले लेखपालों की कमिश्नर ने लगायी कड़ी फटकार*
*समाधान दिवस पर आयी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारित – मण्डलायुक्त, इलाहाबाद।*
इलाहाबाद । सम्पूर्ण समाधान दिवसों में आने वाली शिकायती प्रार्थना पत्रों को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर देखे तथा मौके पर जाकर प्रकरण निस्तारित सुनिश्चित करें।
शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की सूचना सम्बन्धित शिकायतकर्ता को भी सूचित करे। उक्त कथन सोरांव सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील अधिकारियों को मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।
आज मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल सोरांव सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होंने वहां पर आ रही शिकायतों पर तहसील अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे निस्तारण को देखा।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में शिकायतें लेकर आ रहे लोगों की शिकायतों को पूरा पढ़ा जाय तथा प्रकरण को पूरी गम्भीरता से लेते हुए उसे जमीनी स्तर पर जाकर निस्तारित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि लम्बित चल रहे प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाय। उन्होंने समाधान दिवस में वरासतों के मामलों में लापरवाही करने वाले लेखपालों को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि अपने कार्यो के प्रति जागरूक रहकर, दिये गये दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करें। उन्होने कहा कि प्रकरणों को बेवजह लम्बित रखने पर सम्बन्धित के विरूद्ध के सख्त कार्रवाई की जायेगी। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास विभाग एवं अन्य प्रकरण से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र आये थे।




Add Comment