इलाहाबाद । अपर जिलाधिकारी(ना0/आपूर्ति) अमर पाल सिंह की अधक्षता में संगम सभागार में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के सन्दर्भ में बैठक की। इस बैठक में ए0डी0ओ0 निर्वाचन सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी(ना0/आपूर्ति) ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01.09.2018 तक, दावे और आपत्तियाॅं प्राप्त करने की अवधि 01.09.2018 से 31.10.2018 तक, ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोशिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों का पढ़ा जान और नामों का सत्यापन 13.09.2018 10.10.2018 और 24.10.2018 को, पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान की तिथियाॅं 09.09.2018, 23.09.2018, 07.10.2018, 14.10.2018 और 28.10.2018 को किया जायेगा। बी0एल0ओ0 द्वारा 31, अक्टूबर, 2018 तक की अवधि में घर-घर जाकर 18-21 वर्ष के छूट गये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित करने हेतु फार्म-6 भरवाकर जमा कराया जायेगा। अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2019 को विशेष तौर से 18-21 वर्ष के छूट गये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जायेेंगे। जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में महिला मतदाताओं का प्रतिशत मानक के अनुरूप नही है, इसको सही करने के लिए महिलाओं के नाम निर्वाचक नामावली में अधिकाधिक शामिल किये जाने के लिए राजनैतिक दलोें के द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए बी0एल0ए0 की नियुक्ति अनिवार्य है। मतदेय स्थल मे निवास करने वाले व्यक्ति को ही बी0एल0ए0 नियुक्त किया जाय, ताकि बी0एल0ए0 द्वारा निर्वाचक नामावली को शत- प्रतिशत शुद्ध त्रुटिरहित बनाये जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके। मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं का सत्यापन दिनांक 01.09.2018 से 31.10.2018 तक की पुनरीक्षण अवधि में सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को बी0एल0ए0 द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु सभी राजनैतिक दलों द्वारा बी0एल0ए0 की नियुक्ति कर उन्हें निर्देशित किया जाय। जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान की तिथयों यथा 09.09.2018, 23.09.2018, 07.10.2018, 14.10.2018 और 28.10.2018 को बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दावे/आपत्तियाॅं प्राप्त किये जायेंगे। सम्बन्धित तहसील/मतदाता पंजीकरण केन्द्रों में भी दावे तथा आपत्तियाॅं प्राप्त कराये जा सकते है। इस अभियान की अवधि के दौरान बी0एल0ओ0/वी0आर0सी0 एवं तहसील में जमा किये जाने वाले प्रारूप-7 (मृत्यु के मामले को छोड़कर)। विशेष अभियान की तिथियों में कोई भी व्यक्ति प्रारूप-6, 7, 8, 8क में अपना आवेदन पत्र जमा करा सकता है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक भ्रमण करेंगे तथा प्रत्येक दावे और आपत्तियों पर प्राप्त होने वाले आक्षेपों की सम्यक सुनवाई तथा उसका अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित करेंगे। आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सभी राजनैतिक दलों को प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मतदेय स्थल वार बूथलेबिल ऐजेन्ट की तैनाती किये जाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के पत्र संख्या-1432/निर्वाचन-29 दिनांक 21 अगस्त,2018 द्वारा विधान सभावार सभी बूथों के लिए बूथ लेबिल ऐजेन्ट नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। किसी भी राजनैतिक दल द्वारा बी0एल0ए0 की सूची उपलब्ध नही करायी गयी है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि समस्त राजनैतिक दल बूथ लेबिल ऐजेन्ट की सूची दिनांक 30.08.2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ-साथ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण अभियान एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने में अपना अमूल्य एवं सक्रीय सहयोग प्रदान करने का कष्ट करेें। बी0एल0ए0 निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं कें नाम सम्मिलित क रने, अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को दूर कराने में अपना बढ़-चढ़ कर महती सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
निर्वाचक नामावली मंे नाम सम्मिलित/अपमार्जित/संशोधित और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर नाम अन्यत्र स्थानान्तरित कराने के लिए प्रारूप है। प्रारूप-6 नाम सम्मिलित करने हेतु, पारूप-6ए विदेश में रहने वाले (अप्रवासी) भारतीय नागरिकों के नाम दर्ज कराने हेतु, प्रारूप-7 सम्मिलित नाम को अपमार्जित कराने हेतु, प्रारूप-8 सम्मिलित नाम के प्रविष्टियों को शुद्ध कराने हेतु, प्रारूप-8ए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत सम्मिलित नाम को अन्यत्र स्थानान्तरण कराने हेतु है।




Add Comment