*लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों को किया निलम्बित, गन्दगी फैलाने वालों का किया गया चालान*
*स्वच्छता अभियान में जनसामान्य अपना सहयोग प्रदान करें – अपर नगर आयुक्त*
इलाहाबाद । अपर नगर आयुक्त श्रीमती ऋतु सुहास ने आज कटरा स्थित चर्च के पास फैली गन्दगी एवं मलबा पड़े रहने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उस क्षेत्र के सफाई नायक के साथ सफाई कर्मी को भी निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने यहां पर गन्दगी फैलाने वालों पर फाइन भी लगाया है।
ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया ऐप ट्वीटर पर की गयी चर्च के पास फैली गन्दगी की शिकायत किये जाने की जानकारी होने पर अपर नगर आयुक्त ने गम्भीरता से लिया तथा तुरन्त ही लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी करते हुए चर्च के पास स्थित फैली गन्दगी एवं मलबा को हटा दिया गया है।
अपर नगर आयुक्त ने लोगों से अपील किया है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें तथा निर्धारित की गये स्थल पर ही कूड़ा डाले, अन्यत्र नही। उन्होंने कहा कि कूड़ा अन्यत्र डालने या गन्दगी फैलाने के कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अपने जनपद को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में हमारा सहयोग प्रदान करें।




Add Comment