इलाहाबाद । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दिनांक 24.08.2018 को दोपहर के उपरान्त “श्रद्धेय अटल जी अस्थि कलश” के साथ सड़क मार्ग द्वारा मंदर मोड़ – बम्हरौली– चौफटका – सप्लाई डिपो – कैंटोमेंट क्षेत्र – इन्दिरा मूर्ति – सरकिट हाउस, इलाहाबाद आगमन हुआ । उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि देने हेतु वीवीआईपी / वीआईपी समेत गणमान्य महानुभाव सरकिट हाउस में एकत्र होंगें ।
उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए आने वाले वीवीआईपी / वीआईपी व गणमान्य लोगों के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था न्याय मार्ग पर सरकिट हाउस के निकट गेट न० 2 से अशोक नगर चौराहे तक एवं इन्दिरा मूर्ति चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ रोड के दोनों तरफ एक कतार में की गयी है । उक्त श्रद्धांजलि सभा को दृष्टिगत सामान्य वाहनों का सरकिट हाउस के सामने से आवागमन प्रतिबन्धित होगा जिसका पालन कराने के लिए अशोक नगर चौराहा व आकलैंड रोड तिराहा से सामान्य वाहनों को रोका व डायवर्ट कराया जायेगा ।
कल दिनांक 25.08.2018 को प्रातः काल सरकिट हाउस में “श्रद्धांजलि सभा” के उपरान्त अस्थि कलश को विसर्जन हेतु वाया इन्दिरा मूर्ति चौराहा – धोबीघाट चौराहा – बालसन चौराहा – जीटी जवाहर – फोर्ट रोड – संगम लाया जायेगा ।
उक्त अवसर पर आज व कल अस्थि कलश यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य स्थलों, चौराहों, तिराहों जैसे हैप्पी होम, मुंडेरा मंडी, टीपी नगर चौराहा, थाना धूमनगंज चौराहा, चौफटका, सप्लाई डिपो, इन्दिरा मूर्ति, आकलैंड रोड, अशोक नगर चौराहा, साईं धाम, पीएचक्यू चौराहा, धोबीघाट, लोकसेवा, हिन्दू हास्टल, इंडियन प्रेस, बालसन, श्याम बीड़ी, गीता निकेतन, जीटी जवाहर, फोर्ट रोड चौराहा व अन्य मुख्य स्थलों से सामान्य यातायात को कुछ समय (वीवीआईपी /अस्थि कलश आगमन व वीवीआईपी प्रस्थान के समय) के लिए रोका व डायवर्ट कराया जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने जनसामन्य से अपील किया है कि उक्त समय में उक्त मार्ग का प्रयोग करने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस / नागरिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले डायवर्जन /यातायात प्रतिबन्धों का पालन करें। रूट पर पड़ने वाले अस्पताल / नर्सिंग होम एम्बुलेंस संचालकों से अनुरोध है कि अस्थि कलश यात्रा के दौरान आकस्मिकता की स्थिति में ही उक्त मार्ग का प्रयोग करें, हो सके तो वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें ।




Add Comment