इलाहाबाद । प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होंगे।
वाजपेयी की अस्थियों को राज्य की 16 प्रमुख नदियों में विसर्जित किया जा रहा है। उनका निधन 16 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ था।
प्रयाग नगरी में वाजपेयी जी की अस्थियां संगम तट पर 25 अगस्त को प्रवाहित की जाएंगी।
इसके पूर्व सर्किट हाउस, इलाहाबाद में अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पण एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। इसके बाद ”अटल अस्थि कलश यात्रा” निकाली जाएगी जो इंदिरा गांधी चौराहा, थोर्नहिल रोड, हिन्दू होस्टल, पंडित दीनदयाल मूर्ती, गीता निकेतन, फोर्ट रोड होते हुए संगम को प्रस्थान करेगी, जहां शोक सभा भी आयोजित है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष, गिरी शंकर प्रभाकर, महामंत्री महानगर, अजय गुप्ता, अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, श्रीमती माया द्विवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।




Add Comment