मेला अवधि के दौरान अपनी पार्किंग सुनिश्चित करने तथा प्रमुख स्नान पर्वों के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद बुकिंग न करें
इलाहाबाद । पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी कुम्भ इलाहाबाद ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन एवं आयुक्त इलाहाबाद मण्डल की अध्यक्षता में आगामी कुम्भ 2019 के दौरान यातायात/सुरक्षा योजना आदि प्रमुख बिन्दुओं के सम्बन्ध मे मेला क्षेत्र में शहर तथा शहर के आस-पास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले प्रमुख मार्गो पर पड़ने वाले शादी घर/गेस्ट हाउस आदि को चिन्हित कर उनके प्रबन्धकों को नियमानुसार अभी से नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये है जिसमें उनके स्थल पर मेला अवधि तक किसी भी आयोजन के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करे, क्योंकि सड़क पर वाहनों की पार्किंग अनुमन्य नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी कुम्भ इलाहाबाद ने इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रमुख मार्गो पर स्थित शादी घर/गेस्ट हाउस को चिन्हित कर उनके प्रबन्धकों को नियमानुसार नोटिस निर्गत करे तथा यह अवगत करायें कि 01 जनवरी से 05 मार्च 2019 तक प्रमुख स्नान पर्वों के एक दिन पूर्व एवं एक दिन बाद तक बुकिंग न करें तथा मेला अवधि में किसी भी आयोजन के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें, क्योंकि सड़क पर वाहनों की पार्किंग अनुमन्य नहीं होगी।




Add Comment