अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष ने सरकिट हाउस में की समीक्षा बैठक
इलाहाबाद । अध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग बृजलाल द्वारा सरकिट हाऊस में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन-वी0एस0दूबे, पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी- जी0एस0 वाजपेयी, समाज कल्याण अधिकारी तथा उप निदेशक पिछड़ा कल्याण आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष बृजलाल द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा कारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता सम्बन्धी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के संशोधन नियम 2016 के आधार पर निर्गत शासनादेश में किया गया है।
अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर यदि तुरन्त कार्यवाही की जाये तो गम्भीर मामले होने से बच जायेगा।उन्होंने अपने कार्यों को साझा करते हुए पुलिस अधिकारियों को अपना अनुभव बताया और कहां कि सबसे ज्यादा मामले पुलिस से सम्बन्धित होते है। उसके बाद राजस्व के। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क करके यदि त्वरित कार्यवाही की जाये, तो गम्भीर मामले नहीं होने पायेगे।




Add Comment