सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सतर्क एवं सजग रहकर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करे- जिलाधिकारी
इलाहाबाद । जिलाधिकारी मेजा के गांव से निकलकर शहर में बढ़ रहे जलस्तर गम्भीरता के मद्देनजर सम्बन्धित विभागो के साथ जलनिगम के गेस्ट हाउस मे बैठक किये।
उन्होने बैठक में सभी को व्यापक रूप से तैयार रहने एवं आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जलस्तर की जानकारी ली। उन्होने नगर निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया नालो की सफाई सुनिश्चित कर ली जाय तथा जहां कही भी जलभराव की समस्या हो वहां तुरन्त जल निकासी के व्यापक प्रबन्ध करते हुए जल निकासी सुनिश्चित की जाय।
उन्होने कहा कि जलभराव के क्षेत्रो में चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखा जाय। उन्होने जानवरों की दवाओं के प्रबन्ध रखने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी उसके बाद तुरन्त खुद व्यवस्थाओं को देखने संगम क्षेत्र में निकल पड़े तथा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। उन्होंने बांधो एवं स्लूज गेटो की मरम्मत, जल भराव, जल निकासी, सीवर की सफाई, चिकित्सा स्वास्थ्य, सड़क एवं पुलियों की मरम्मत, मोटरबोट की उपलब्धता, बाढ चौकियों आदि की जानकारी ली।




Add Comment