इलाहाबाद । जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस मे लोगों की समस्याओ सुनने एवं उनके समाधान सुनिश्चित कराने के बाद मेजा ब्लालक के ही तेदुआ गांव का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने निर्मित हो रहे शौचालयों की वस्तुस्थिति को देखा।
उन्होने गांव के लोगों से भी शौचालयों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए शौचालय के निर्माण के कार्यो की जानकारी ली। उन्होने लोगों से शौचालयों के लिए दिये गये धनराशि की जानकारी ली तथा गांव के लोगों से पूछा कि शौचालय मानक के बारे में जानकारी ली तथा बीडीओ मेजा संदीप तिवारी के कार्यो की प्रशंसा भी की।




Add Comment