इलाहाबाद । शंकरगढ एवम बारा तहसील के अन्तर्गत आने वाले कई थानों में सामान्य वर्ग के लोगों के खिलाफ निचले तबके के लोगों के द्वारा एससी एसटी ऐक्ट के तहत फर्जी मुकदमा लिखाने का सिलसिला जोड तोड़ से चल रहा है। जिससे सामान्य वर्ग के लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश एवं एस सी एसटी ऐक्ट के कानून से भय ब्याप्त हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता के लोगों का कहना है जब से यह कानून बना है तब से इसका अनुचित उपयोग किया जा रहा है इस कानून की आड़ में आरछित वर्ग के लोगों की महिलाएं सामान्य वर्ग के लोगों को रुपयों के लिए ब्लैक मेल करती हैं और यदि समान्य वर्ग के लोगों द्वारा रुपया नहीं दिया जाता तो यह उन्हें फर्जी तरीके से एससी-एसटी ऐक्ट के तहत फंसाने का कार्य करती हैं ।
इस प्रकार पारिश्रमिक करने वाले पुरुष अब सभी कार्य छोड़ कर अपनी महिलाओं की आड़ लेकर सामान्य वरग पर धौंस एवं ब्लैकमेल कर बिना श्रम किये ही रुपये कमाने का कार्य करती हैं। आज शिवराजपुर बी डी सी श्री दुदुन त्रिपाठी ने कहा कि जितने भी मुकदमें सामान्य वर्ग के खिलाफ निचले तबके के लोगों के द्वारा लिखवाया गया है वह सब फर्जी हैं इन सब की पहले जांच की जानी चाहिए और मुकदमा फर्जी पाये जाने पर आरछित वर्ग के लोगों के ऊपर बड़े पैमाने पर उल्टा मुकदमा कायम किया जाना चाहिए ताकि कोई भी ब्यक्ति किसी के ऊपर फर्जी मुकदमा कारम न करवाये। एससी एसटी ऐक्ट के प्रति दुदुन त्रिपाठी, नीरज तिवारी, लाल बाबू, टमाटर गुरु,मुन्ना लाल एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर नाराजगी ब्यक्त की। एवं कहा कि यदि सामान्य वर्ग पर इसी तरह फर्जी मुकदमा लिख कर परेशान किया जायेगा तो हम लोग को एक जुट होकर एक जन आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।




Add Comment