इलाहाबाद | नगर के संगम किनारे बंधवा स्थिति में लेटे बड़े हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा त्रैमासिक भंडारे का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलवार को मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया । आप को बता दें कि त्रैमासिक भंडारे के आयोजन की शुरुआत आज 04/09/18 को बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी पर हुआ जिसका उद्देश्य संगम तट पर वृद्धो व अनाथो के सहयोग में एक वक्त का भोजन प्रदान करना व एक समाजिक पहल की शुरुआत करना रहा कार्यक्रम में प्रमुखतः आशिष मिश्रा(मुन्ना भईया) भाजपा नेता मेजा, दीपक पांडेय(प्रधान चरवा), संदीप तिवारी(गंगा सेना अध्य्क्ष),मनीष शुक्ला,शुभम तिवारी,सौरभ झा(बी:डी:सी), निखिल शर्मा,आशिष पांडेय,अनुज गौतम पुरस्सोतम् मिश्रा,सानु झा व् तमाम हनुमत सेवा संगठन के भक्तजन सम्मलित हुए ।




Add Comment