इलाहाबाद । सैकड़ों वर्ष प्राचीन सुलेम सरायं के दधिकांदो मेला के आयोजन पर इस वर्षसैकड़ों वर्ष प्राचीन सुलेम सरायं के दधिकांदो मेला के आयोजन पर इस वर्ष संकट के बादल मण्डरा रहे । पूरे मेला क्षेत्र में हर तरफ बदहाली नजर आ रही । चौड़ीकरण के नाम पर खुदी हुई सड़को पर जलभराव और कीचड़ की समस्या ज्यो कि त्यो बनी हुई है । कहि चौड़ीकरण के नाम पर कही सीवर लाइन के नाम पर सड़कें खोदी दी जी टी रोड से लेकर गलियों तक एक जैसा ही आलम है । चारो तरफ गड्डे ही गड्डे नजर आ रहे ।
मेला कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र का कहना है कि अगस्त माह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी विभाग के अधिकारियों व मेला कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें अधिकारियों को मेला क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है , सभी अधिकारियों ने आश्वासत भी दिया था मेला पूर्व सभी तैयारीयां दूरूस्त कर ली जाएंगी लेकिन दस दिन बितने को आएं ना किसी अधिकारी ने सुध ली न ही किसी भी विभाग ने कोई कार्य शुरू किया मेले को महज तीन दिन ही शेष रह गये है , हर वर्ष अधिकारीयों द्वारा मेला क्षेत्र का दौरा भी किया जाता था ताकि जो समस्या हो वो समय से पहले दुरूस्त कर ली जाएं लेकिन इस बार कुभ मेले की आड़ में सैकड़ों वर्ष पुराने दधिकांदो मेले को उपेक्षित किया जा रहा है ।
मेला प्रभारी सुभाष केशरवानी ने कहा कि सभी विभाग एक दूसरे क्षेत्र का हवाला देकर। कन्नी काटते पर लगे है व अधिकारीयों को चेताया कि अगर 24 घंटे अन्दर मेला क्षेत्र की समस्या पर कोई कार्य नही किया शुरू किया जाऐगा तो मेला कमेटी के सभी सदस्य धर्म चन्द्र जयसवाल , नरेन्द्र खेड़ा मान्टू , अतुल केसरवानी , हिमांशु निक्की केशरवानी सभी ने एक सूर मे कहा कि हम घेराव कर चक्काजाम करने को बाध्य होगे ।




Add Comment