इलाहाबाद । प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले मानदेय में भी उल्लेखनीय वृद्धि करने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फ्रंट लाइन वर्कस से सीधा संवाद के मौके पर यह घोषणा की गयी इस संवाद का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से देश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया | जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में इस कार्यक्रम के माध्यम से अर्बन की सभी ए.एन.एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिखाया गया |
अब तक जिन लोगों को 3,000 रुपये दिए जाते थे उन्हें अब 4,500 रुपये मिलेंगे। इसी तरह अब तक 2,200 रुपये प्राप्त करने वाले लोगों को 3,500 रुपये मिलेंगे। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निर्धारित मानदेय को भी अब 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये कर दिया गया है।
कार्यक्रम के मiध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी ए.एन.एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सीधे बात की | उन्होंने संबोधन में कहा कि स्वस्थ्य देश की नीव तभी संभव हैं जब देश का हर जन स्वस्थ व सुरक्षित होगा | जिसके लिए हमे मिलकर कार्य करना होगा | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इन तीन बिंदुओ पर अगर हम ध्यान दे तो स्वस्थ्य समाज स्वस्थ्य देश का निर्माण जल्द ही कर सकेगे | यह बिंदु हैं : -स्वास्थ्य, -स्वच्छता, -पोषण |
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जिसमे मिशन इन्द्रधनुष, पांच टीके का एक टीका pentavalent, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, सुपोषण जैसी योजनाओं शामिल हैं | उन्होंने कहा कि राजस्थान के झुनझुने जिले से राष्ट्रिय पोषण माह का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्देश्य भारत को कुपोषण मुक्त करना हैं | उन्होंने कहा कुपोषण एक बहुत बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए ए.एन.एम, आशा, आंगनबाड़ी का सहयोग आवश्यक हैं | ( इस बात पर बल देते हुए कहा )
कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री ने कहा की हम क्षेत्र की समस्याएँ, चुनौतियों, , अनुभव, और सुझाव जानने के लिए उत्सुक हैं ताकि यदि योजना में किसी प्रकार के सुधार की जरुरत हो उसे जरुर करेंगे |
कार्यक्रम में कई आशाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया जिसमे पोषण से लेकर नाव्जात की जान बचाने तक के अनुभव रहे |
प्रधानमंत्री ने घोषणा कि अब से केंद्र सरकार द्वारा आशाओं को दिए जा रहे मानदेह में बढ़ोतरी की जाएगी और साथ ही उन्हें 2 लाख का प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, तथा 2 लाख का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा |
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानमंत्री कहा देश में बहुत से लोग एनीमिया से ग्रसित हैं इसे कम करने के लिये पोषण मिशन मिशन अभियान शुरू किया गया हैं जिससे की भारत को एनीमिया मुक्त बनाया जा सके |अभी सिर्फ 1% प्रतिशत की दर से कमी आ रही हैं लेकिन हमारा लक्ष्य 3% प्रतिशत की दर से कमी लाना हैं | उन्होंने बताया की अभी तक HBNC के दौरान 6-7 गृहभ्रमण होता था लेकिन अब HBCC (होम बेस्ट चाइल्ड केयर) कार्यक्रम शुरू किया जायेगा जिसके अंतर्गत 11 ग्रहभ्रमण किये जाने होंगे जिससे बाल की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके | इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |
डॉ. मेजर गिरजा शंकर बाजपेई मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि आज के कर्यक्रम से हमारी फ्रंटलाइन वर्कर का बहुत उत्साह वर्धन हुआ हैं हम सभी से आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थी को दिलाना सुनिश्चित करे |
कार्यक्रम में डीपीओ मनोज राव, डॉ. अनिल संथानी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, ए.सी.एम्.ओ डॉ. गणेश, डॉ. मीसम, वर्तिका सिंह जिला स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी, अर्बन जिला समन्वयक हिमांशु श्रीवास्तव, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अशफाक, स्मिता, सी.डीपी.ओ, सुपरवाइजर आशा आंगनबाड़ी, ए.एन.एम, मौजूद रहे |




Add Comment