प्रयागराज । मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में शत-प्रतिशत लाभार्थिंयों का आधार प्रमाणीकरण किये जाने हेतु दिनांक 11.07.2022 से 30.07.2022 तक तहसीलवार/विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 14. को सोरांव तहसील के विकास खण्ड होलागढ़, श्रृंगवेरपुर धाम एवं टा0ए0 लालगोपालगंज, दिनांक 15. को फूलपुर तहसील के विकास खण्ड फूलपुर, सहसों एवं टा0ए0 फूलपुर तथा 18 को विकास खण्ड बहादुरपुर तथा दिनांक 19. को विकास खण्ड बहरिया, दिनांक 20 को हण्डिया तहसील के विकास खण्ड हण्डिया एवं टा0ए0 हण्डिया तथा दिनांक 21.07.2022 को विकास खण्ड सैदाबाद तथा 22.07.2022 को विकास खण्ड धनूपुर तथा 23.07.2022 को विकास खण्ड प्रतापपुर, दिनांक 25.07.2022 को कोरांव तहसील के विकास खण्ड कोरांव एवं टा0ए0 कोरांव, 26.07.2022 को मेजा तहसील के विकास खण्ड मेजा एवं टा0ए0 भारतगंज, टा0ए0 सिरसा तथा 27.07.2022 को विकास खण्ड माण्डा एवं उरूवा, दिनांक 28.07.2022 को करछना तहसील के विकास खण्ड करछना तथा 29.07.2022 को विकास खण्ड चाका एवं कौंधियारा, 30.07.2022 को तहसील बारा के विकास खण्ड शंकरगढ़, जसरा एवं टा0ए0 शंकरगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत शिविर का आयोजन किया जायेगा।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों द्वारा वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर लाॅगिन करते हुए जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेज केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाइट पर स्वयं कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है। निर्धारित शिविर के प्रभारी सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी होंगे तथा अपनी देख-रेख में शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।




Add Comment