हरदोई। डाक्टर ओपी मिश्र की निबंध लोक पुस्तक का लोकार्पण नगर पालिका सभागार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राजेन्द्र दत्त मिश्र ने की।
बता दें कि सधई बेहटा में जन्मे डाक्टर ओपी मिश्र अर्थशास्त्र में डीलिट. हैं और स्थानीय सी एस एन कालेज में दस वर्ष अर्थशात्र के रीडर के पद पर और गोला गोकर्णनाथ में सीजीएन महाविद्यालय के 20 वर्ष तक प्राचार्य रहे हैं, उन्होंने अर्थशात्र की 6 पुस्तकें और हिंदी साहित्य में 25 पुस्तकें लिखी हैं। उन्हें इसी साहित्य सेवा के लिए वर्ष 2014 में हिंदी संस्थान द्वारा विद्या भूषण और वर्ष 2021 में अवंतीबाई साहित्य सम्मान दिया गया।
उनकी नई पुस्तक निबंध लोक पुस्तक चार अनुच्छेदों में धर्म,अर्थ,साहित्य और राजनीति में है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हरदोई के जन्मे डाक्टर मिश्र ने साहित्य साधना में नया आयाम स्थापित किया है।
डाक्टर बी डी शुक्ल ने कहा कि अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक होने के बाद भी डाक्टर मिश्र ने साहित्य में 25 किताबें लिखी हैं और इसके लिए वे हिंदी संस्थान द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। जीडीसी के प्राचार्य के के सिंह ने कहा कि डाक्टर मिश्र ने जो साहित्य साधना की है उसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाठक ने कहा कि हम सबके लिए यह गौरव का पल हैं। सी एस एन के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अतुल राय ने डाक्टर मिश्र की पुस्तक निबंध लोक पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं रेडियो जागो के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान बनाने वालों को उनकी संस्था द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है, आज शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने वाले डाक्टर ओपी मिश्र का सम्मान करना बहुत सुखद है। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डाक्टर मिश्र ने कहा कि एक शिक्षक को तब अपार खुशी मिलती है जब उसका विद्यार्थी उनसे भी ऊंची जगह पहुंचता है, उन्होंने कहा कि वे पहले विद्यार्थी रहे फिर शिक्षक बने और रिटायरमेंट के बाद फिर वे विद्यार्थी बन गए हैं।
इस अवसर पर डाक्टर ओपी मिश्र का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। मंच का संचालन श्रवण मिश्र रही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक,गणमान्य लोग एवं पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।




Add Comment