बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम एटीएम बूथ लूटने का प्रयास किया। सीसीटीवी की मदद से बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे तीन बदमाशों को दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान दर्जनभर एटीएम कार्ड बदमाशों के पास से बरामद हुए है। थाने ले जाकर पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पूरामु ती के मनौरी बाजार में भारतीय स्टेट बैंक स्थित है। उसी के बगल एटीएम बूथ भी है। बुधवार शाम तीन युवक बूथ में घुसकर एटीएम की हार्ड डिस्क और रैम में छेड़छाड़ कर लूटने का प्रयास कर रहे थे। इनकी हरकतों को सीसीटीवी कैमरे में देख बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर तीन लोगों को धर दबोचा। थाने ले जाकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह लोग काफ ी दिनों से ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पकड़ेे गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दर्जनभर दूसरों के नाम का एटीएम कार्ड बरामद किया है। इंस्पेक्टर भाष्कर मिश्र का कहना है कि पकड़े गए बदमाश एटीएम में छेड़छाड़ कर देते थे। जिससे खाताधारक का पैसा नहीं निकलता था। जबकि उसके खाते से पैसा कट जाता था। उपभोक्ता के एटीएम बूथ से जाने के बाद यह लोग पैसा निकाल लेते थे। पकड़ेे गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। कुछ अहम जानकारी मिलने की संभावना है।




Add Comment