दहेजलोभी ससुरालियों ने दोपहर गला दबाकर एक विवाहिता को मार डाला। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामले की जानकारी हुई तो मायके वाले दंग रह गए। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
फ तेहपुर जिले के आरामपुर बंधई गांव की असगरी बेगम का विवाह साल भर पहले सैनी इलाके में नांदमई निवासी मोहममद हुसैन से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख पया और कार की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताडि़त करने लगे। उसे कई बार मारापीटा गया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। उन्होंने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। असगरी के पिता ने बताया कि दोपहर ससुरालियों ने बेटी की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी दिए बिना शव का अंतिम संस्कार तक कर दिया। किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामले में सैनी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपितों को जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।




Add Comment