उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये गए अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इलाहाबाद श्री ASHOK KUMAR DUBEY के कुशल नेतृत्व में
आज दिनाक 11/10/17को जीआरपी टीम द्वारा प्रातः प्लेट फार्म 9 /10पर चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए प्लेट फार्म पर आए थे पकड़े गए दोनो अभियुक्त
अमित कुमार पांडेय पुत्र चुन्नू सेठ निवासी तुलसी मंडी गुलजारबाग पटना बिहार उम्र46 वर्ष
कमलदीप शाह पुत्र स्व0 रामचन्द्र शाह निवासी विमोचक चक पट्टी रोड बेगू सराय बिहार उम्र 44 वर्ष ।जो संदिग्ध हालत में प्लेट फार्म पर अपनी स्थिति को छुपा रहे थे संदिग्ध लगने पट इन्हें गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा जब कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो कई घटनाओं के बारे में जानकारी मिली पूछ ताछ में पता चला कि अभी कु छ दिन पहले ही ट्रेन में मोबाइल छिनैती की घटना हुई थी जिसमे इन लोगो ने एक यात्री का मोबाइल छीन लिया था जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0 अ0 स0 795/17धारा 392ipc दर्ज हुई थी इन लोगो के पास से एक अदद मोबाइल ब्रामाद हुआ अन्य मुकदमे से संबंधित मशरूका 8800सौ रुपये जो संबंधित मुकदमा 478/17 धारा 380ipc से था और मोबाइल इसी इसी घटना का था ।।इन चोरो द्वारा और भी कई घटनाओं के बारे में बताया है जिसके संबंध में थाना हाजा पर पूर्व से मु0 अ0 स0 ,,270/17,,,530/17धारा 380 ipc. दर्ज थी ।।इन दोनो शातिरों के पकड़े जाने से आज उपरोक्त चारो मुकदमो का अनावरण हो गया ।अभियुक्तों ने और भी कई घटनाओं और अपने कई साथियो का नाम बताया है जिसकी जांच की जा रही है।।।उक्त ब्रामादगी के आधार पर अभिक्तो को जेल भेजने की कार्यवाही जारी है।




Add Comment