लखनऊ | समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने विवादित बयान दिया है. गुरुवार को यूपी के बलरामपुर में पार्टी द्वारा आयोजित ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए वह सीमाएं लांघ गए और सपा सरकार आने पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमे लिखवाने की धमकी दे डाली |
दरअसल, मंच से विनोद कुमार सिंह और पंडित सिंह बीजेपी की आलोचना कर रहे थे. वो 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के बजाय 2019 के लोकसभा चुनाव पर फोकस करने का आह्वान कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 की जगह आगामी लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कीजिए, क्योंकि केंद्र में जब सपा के समर्थन से सरकार बनेगी तो यूपी में भी हमारा ही राज्यपाल होगा. पंडित सिंह ने कहा इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सिर्फ 15 दिन के ही मेहमान होंगे और हम बीजेपी के विधायकों को तोड़कर 2022 से पहले ही अपनी सरकार बना लेंगे.
हालांकि, सिर्फ पंडित सिंह ही नहीं, बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी यहां बीजेपी पर जमकर बरसे. नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी की सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर है और इनको हम उखाड़ फेंकेंगे.





Add Comment