मण्डलायुक्त ने मेला कार्यालय में बैठकर लिया मेला प्रबंधन कार्यो का जायजा
इलाहाबाद ।आज कुम्भ मेला प्रशासन के कार्यो की समीक्षा मण्डलायुक्त डॉ. आशीष गोयल ने स्वयं मेला प्रशासन कार्यालय पहुँच कर की।
मेला प्रशासन कार्यालय की इस बैठक में मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के साथ मेला प्रबंधन के सभी अपर एवं उप मेलाधिकारियों के साथ मेला प्रबंधन के सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मेला प्रशासन कार्यालय में अचानक पहुंच कर मण्डलायुक्त ने कुम्भ मेला क्षेत्र में होने वाले कार्यो की तैयारियों का जायजा लिया।
मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रबन्धनों की तैयारियों पर मण्डलायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी। जिसमें प्रमुख तौर पर मेला में जमीनों के आवंटन की प्रक्रिया, सेना के साथ विभिन्न स्वीकृति सम्बन्धी औपचारिक कार्यवाही, मेला क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती सम्पर्क मार्गो तथा नगर में शौचालयों एवं स्वच्छता की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में ट्राफिक प्लान तथा मेला में पालीथीन के प्रयोग पर प्रभावी रोक एवं उसके सकरात्मक विकल्प पर विचार-विमर्श हुआ।
मेला प्रशासन के साथ विचार करते हुए मण्डलायुक्त ने तत्समय प्रतिबंधित हो चुकी पालीथीन थैलियों की जगह पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित और सस्ते विकल्प को तकनीकी एवं व्यवहारिक आधार पर तलाशे जाने की चर्चा हुयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जमीनों के आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ-साथ सुगम भी बनाया जाय।
बैठक में मेला क्षेत्र में प्रयोग में आने वाली सेना की भूमि आदि पर अनापत्ति की कार्यवाही पर चर्चा हुयी तथा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि सेना से समन्वय की प्रक्रिया तथा सभी कार्य समय से एवं संतोषजनक स्तर पर है। मेला क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाले एक लाख से अधिक शौचालयों के लिए निविदा कराये जाने एवं विभिन्न क्षेत्रों में इन शौचालयों को व्यवस्थित रूप से स्थापित एवं संचालित किये जाने की रणनीति भी बनायी गयी। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में लगने वाले पंद्रह हजार स्टील के शौचालय इतनी संख्या में स्थापित किये जाने वाले फाइवर शौचालय, लगभग चालीस हजार कैम्पों के शौचालय, लगभग बीस हजार की संख्या विभिन्न एप्रोच रोड पर स्थापित किये जाने वाले शौचालय, लगभग दस हजार से अधिक यूरिनल की स्थापना किये जाने के कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके संचालन के लिए प्रयोग में आने वाली जनशक्ति निविदा प्रक्रिया से जुटाये जाने की कार्रवाही की जा रही है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के यातायात प्रबंध पर भी विचार-विमर्श हुआ।
मेला कार्यालय में मेला प्रशासन के सामान्य प्रबंधन की इस महत्वपूर्ण बैठक में मेला प्रबंधन में लगी, अधिकारियों एवं युवा जनशक्ति की टीम ने मण्डलायुक्त के निर्देशों को तत्परता से सुना और अपने विचार साझा किये। मण्डलायुक्त द्वारा मेला कार्यालय में यह बैठक मेला प्रशासन और मेला प्रबंधन को ऊर्जित एवं उत्साहित करने के लिए बुलायी गयी थी, जिससे अपने ही वातावरण में मेला प्रबंधन अपने कार्यो को खुलकर समझ सके और विचार-विमर्श कर सके। मण्डलायुक्त की पहल पर मेला प्रबंधन से सम्बन्धित बैठकें इसके पूर्व संगम क्षेत्र में भी तथा मेला कार्यालय में इस उद्देश्य से की जा चुकी है ।




Add Comment