कौशाम्बी । सिराथू उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने तहसील क्षेत्र के बड़े बकायेदारों फर शिकंजा कसना शुरु कर दिया हैं। दो बड़े बकायेदारो को हवालात भेजा। जिससे अन्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया हैं।
एसडीएम सिराथू ने क्षेत्र के कई बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा। लेकिन बकाया अदा नही किया गया। क्षेत्र के विवेक प्रताप सिंह, बिष्णु सिंह, शशिकांत के ऊपर 23 लाख रुपया बकाया हैं।
कई बार मौका देने के बावजूद भी पैसा नही जमा किये जिसके चलते सिन्टू ब्रिक फिल्ड के मालिक व भोलेनाथ ब्रिक फील्ड के मालिक जिन पर 478885 रुपया बकाया हैं। उनको भी हिरासत में लेकर हवालात भेजा गया हैं। एसडीएम ने ईट, भट्ठा संचालको को चेतावनी दी है कि वह अपने बकाये की राशि शीघ्र जमा कर दे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




Add Comment