इलाहाबाद । भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र के संदर्भ में विस्तृत विवरण/आवेदनपत्र का प्रारूप विकास भवन स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय अथवा मंत्रालय की वेबसाइड से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु विभिन्न श्रेणी अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप अधोहस्ताक्षरी कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। जनपद के इच्छुक दिव्यांगजन/संस्था राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार करने विषयक आवेदन पत्र तीन प्रति में दिनांक 25.07.2018 तक विकास भवन में कक्ष संख्या 13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विपिन उपाध्याय ने है।




Add Comment