जिलाधिकारी ने बीडीओ प्रतापपुर को चार्जशीट देने का दिया निर्देश
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने आज विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाॅल एन0 तथा जिला विकास अधिकारी पी0के0 सिंह मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली की जानकारी ली, उसके बाद जिलाधिकारी ने नीर निर्मल परियोजना, सोशल आॅडिट कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास भवन में प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कर्मचारी के प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य का विवरण प्रस्तुत करे तथा सप्ताह में एक दिन इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी से कराये।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इनसे कार्य लिया जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) में लगाये गये काॅल सेन्टर पहुंचे, वहां पर उन्हांेने शौचालय निर्माण की प्रगति के साथ प्रत्येक ब्लाक में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।
जिलाधिकारी इसके उपरान्त वाररूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक वाइस वीडीओ और एडीओ पंचायत से बात की तथा शौचालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और निरन्तर वाररूम में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सम्पर्क बनाने रहे और डिटेल में उन्हें गाइड भी करते रहे। वीडिओ प्रतापपुर राजबहादुर यादव को सन्तोष जनक कार्य की प्रगति और उत्तर न दे पाने के कारण चार्जशीट देने का निर्देश किया।




Add Comment