चौफटका से बेगम बाजार मार्ग के मध्य बिन्दु से दोनों तरफ 11-11 मीटर अतिक्रमण हटाने का निर्देश
राजकीय निर्माण के कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में सिविल एयरपोर्ट की बिल्डिंग एवं बाउण्ड्री के निर्माण के प्रगति की बैठक ली गयी, जिससे एस.एल.ओ. जे.आर. चौधरी, एयरर्पोर्ट एथारटी के अधिकारी, बिजली विभाग तथा टाटा ग्रुप के परियोजनाअधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी द्वारा नये बनाये जा रहें एयरपोर्ट की कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यो को तेजी से करने के निर्देश दिया तथा कार्यो को पूरा कराये जाने में क्या समस्यायें आ रही है उसकी जानकारी ली, जिसमें टाटा ग्रुप के परियोजनाधिकारी द्वारा यातायात की समस्यायें बतायी। जिलाधिकारी ने एसपी यातायात से बात की तथा परियोजनाधिकारी को निर्देशित किया कि 30 अक्टूबर तक हर हाल में कार्य को पूरा करा लिया जाय, इसमें कोई हीला-हवाली कर्तई नही किया जायेगा।
राजकीय निर्माण के कार्य की प्रगति ढीली ढ़ीली होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यो को और तेज करने का निर्देश दिया, बाउण्ड्रीवाल तथा नया ट्रमिनल के कार्यो की क्या रूप रेखा बनाये हैं, इसकी जानकारी ली तथा अधिशाषी अभियनता निर्माण खण्ड प्रथम एक.के. द्विवेदी से बनाये जा रहे सड़क की जानकारी ली, जिसमे अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अतिक्रमण के कारण विलम्ब होने की बात बतायी गयी ।
जिलाधिकारी ने चौफटका से बेगम बाजार मार्ग के मध्य बिन्दु से 11-11 मीटर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। धूमनगंज, पीपलगांव, असरावल मार्ग जो जीटी रोड़ पर निकलता है, उसके प्रारम्भिक भाग को चौड़ा करने का निर्देश दिया।




Add Comment