इलाहाबाद । धूमनगंज थाना अंतर्गत प्रीतम नगर स्थित ओम साईं फास्ट फूड के बगल में कुछ युवक पुरानी बातों को लेकर आपस में भिड़ गए ! जिस के बाद दो गुटों में जमकर लात घुसे और लाठी डंडे ईटें तक चलने की नौबत आ गई ! जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ! सूचना पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस तमाशा बनकर देखती रही ! जब पब्लिक ने पुलिसवालों को लड़ाई छुड़वाने के लिए कहा तब जाकर पुलिस के कदम बढे ! तब जाकर पुलिस वालों ने लड़ाई छुड़वाई और मामले को शांत कराया दोनो घायल युवक को भेजा गया अस्पताल !




Add Comment