इलाहाबाद । मण्डलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में पेशन सम्बन्धी लम्बित मामलों का विभागवार पुनरीक्षण किया गया। जिसमें यह समीक्षा की गयी कि विभिन्न विभागों में किन कारणों से सेवा निवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेशन मामले लम्बित है।
मण्डलायुक्त के कई बार दिये जा चुके पूर्व निर्देशों के क्रम में यह समीक्षा बैठक आयोजित हुयी, जिसमें यह कहा गया था कि सेवानिवृत्त व्यक्तियों के पेशन प्रकरणों को लम्बित न किया जाय तथा उनके नियमानुसार देयक समय से निर्धारित कर दिये जाय।
मण्डलायुक्त ने इसके पूर्व में कई निर्देशों में यह कहा है कि पेशन अदालतों के पूर्व यदि पेंशन प्रकरणों की व्यापक समीक्षा कर ली जाय, तथा उसका समाधान कर लिया जाय, तो सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को पेशन अदालतों में आने का कष्ट उठाना नही पड़ेगा।
इस उद्देश्य से मण्डलायुक्त ने पेशन प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिये थे। इस क्रम में यह दूसरी बैठक थी, जिसमें सभी विभागों के लम्बित पेशन प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गयी। अपर मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अगली बैठक के पूर्व समीक्षा के अनर्तग आये प्रकरणों का दो सप्ताह के भीतर नियमानुसार समाधान कर लेने का निर्देश दिया।




Add Comment