इलाहाबाद । मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत विशाल रैली का आयोजन दिनांक 04.08.2018 को जिला महिला चिकित्सालय, डफरिन इलाहाबाद में किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी , डाॅ0 जी0एस0 वाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर रैली का रवाना किया। इस अवसर पर एस0आई0सी0- डाॅ0 मनीषा गुप्ता, डी0आई0ओ0-डाॅ0 कैप्टन आशुतोष कुमार, ए0सी0एम0ओ0 आर0सी0एच0- डाॅ0 सत्येन राय, ए0एस0एम0ओ0-डाॅ0 आलोक कुमार, यूनीसेफ प्रतिनिधि डाॅ0 मिसम आदि उपस्थित रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने पल्स पोलियों अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत पूरे जिले में 3293 बूथों का गठन किया गया, हाउस टू हाउस टीमो की संख्या 886 है, ट्रान्जिट टीमे 65 व 59 मोबाईल टीमे गठित की गयी है। इस अभियान का लक्ष्य 992960 परिवार है, लक्षित बच्चों की संख्या 896841 है, 156 क्षेत्रों को हाई रिस्क क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है जबकि 1413 समूहों को हाई रिस्क समूह में वर्गीकृत किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से अपील किया कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु बूथ डे के दिन भारी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों को पोलियों ड्राप अवश्य पिलायें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि ब्लाक वार सुपरवाईजरों व सेक्टर एम0ओ0 के साथ स्वयं प्रतिभाग करे व पूर्व में जिस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उनका पर्यवेक्षण स्वयं करें। पल्स पोलियों अभियान में प्रतिभाग करने वाले अन्य सदस्य जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी- वर्तिका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी- स्मिता सिंह, शहरी कार्यक्रम समन्वयक हिमान्शु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।




Add Comment