इलाहाबाद । एसडीएम बारा , सीओ करछना एवं एआरटीओ प्रवरर्तन रविकान्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से दिन भर ओवरलोड़ ट्रकों के विरूद्ध अभियान चलाया ।
दिन भर चले ओवरलोड ट्रकों के विरूद्ध इस अभियान में 02 ट्रैक्टर को बारा थाने में, 01 ट्रैक्टर को घूरपुर थाने में बन्द किया गया तथा 07 गिट्टी से लदे ओवरलोड़ ट्रकों का चालान करते हुए चार लाख का जुर्माना वसूला गया।




Add Comment