इलाहाबाद । जिला अपराध निरोधक समिति इलाहाबाद के द्वारा श्रवण मास में कांवड यात्रा एवं शिव मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओ के सहयोग करने के लिए स्थान आर्य समाज मंदिर हाल चौक प्रयाग में सम्पन्न हुई उक्त कार्यक्रम में पंकज कुमार जायसवाल प्रबंधक आर्य कन्या डिग्री कालेज ने उक्त गोष्ठी में जनमानस को किस प्रकार से पर्वों में भागीदारी निभाएगी विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में संस्था के समस्त सर्किल प्रभारी थाना कमेटी प्रभारी सहायक थाना कमेटी प्रभारी वार्ड अधिकारी सहायक वार्ड अधिकारी तहसील सचिवो ने उक्त आयोजन में भाग लेते हुए सभी सदस्यों पदाधिकारियों को द्वारा किये जा रहे पुलिस प्रशासन का सहयोग के बारे में अपने विचार किए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ने अपने समस्त टीम के माध्यम से महिला प्रकोष्ठ सदस्यों पदाधिकारियों किए जा रहे कार्यों की जानकारी अपने वाक्तय में दिया ।
तत्पश्चात गोष्ठी में उपस्थिति सर्व श्री प्रताप नारायण मिश्र संजय सिंह अजय महरोत्रा विनय शुक्ला अंगद डॉ रंजना त्रिपाठी कान्ति पाण्डेय जी सविता साहू ज्योति साहू कंचन चन्द्रा लता उपाध्याय स्मृति राजू वर्मा आदि ने पर्वों पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग अपनी टीम के माध्यम से शासन प्रशासन को शांति सुरक्षा में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर है।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के विधि सलाहकार लक्ष्मी कान्त मिश्रा ने किया बैठक में शामिल होने के लिए जनपद के समस्त सदस्यों पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संतोष कुमार श्रीवास्तव ने उक्त गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सभी सदस्यों पदाधिकारियों को कोटि-कोटि शः धन्यवाद बधाई शुभकामनाएं दी और संस्था के आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने के लिए आर्य समाज मंदिर परिवार में शामिल होने के लिए विशेष रूप आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन सतीश चन्द्र मिश्रा ने किया बैठक में मुख्य रूप से श्री सुरेन्द्र शर्मा मनोज कुमार कुशवाहा कुलदीप धर प्रशान्त सिंह आभा भारती जी रोहित सिंह सलमान अहमद फैय्याज अली शकील अहमद पी के सूरी सुरेश कुमार मोहित सिंह अभय कुमार ए के शुक्ला राजेश कुमार श्रीवास्तव बी के श्रीवास्तव हेमन्त अवस्थी आदि लोग उक्त आयोजन में भाग लिया।




Add Comment