इलाहाबाद । जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन मेधावी छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केवल परास्नातक छात्रों हेतु संचालित राजकीय अनुसूचित छात्रावास(बालक) चैथम लाइन, इलाहाबाद की 70 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा 30 प्रतिशत सीटों पर अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के प्रवेश के लिये जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 26.07.2018 के क्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों से शैक्षिक सत्र 2018-19 में नियमित विद्यार्थीं के रूप में प्रविष्टि वे छात्र जिन्होंने स्नातक परीक्षा- 2018 में उत्तीर्ण की हो वे छात्र आवेदन करने हेतु छात्र छात्रावास कार्यालय से दिनांक 07.08.2018 से दिनांक 30.08.2018 तक अपनी फीस रसीद एवं अंकपत्र दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र सभी संलग्नकों के साथ सम्बन्धित डीन विद्यार्थीं कल्याण/प्राचार्य से प्रमाणित कराकर दिनांक 05.09.2018 तक जमा किये जा सकते है।




Add Comment