कौशाम्बी । देश की आजादी में महान क्रांतिकारियों ने जहां पर अपना तन ,मन , धन न्योछावर किया कर दिया वहीं पर महिला क्रांतिकारियों ने भी अपनी सहभागिता बड़ी जिम्मेदारी से निभाई , जिसमें जनपद की महान क्रांतिकारी दुर्गा भाभी का नाम अग्रणी है । जब भी देश के क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा उसमें इनका नाम जरुर लिया जाएगा ।
महामहिम राज्यपाल गुरुवार को जनपद के शहजादपुर गांव पहुंचकर क्रांतिकारी दुर्गा भाभी की स्मृति भवन का लोकार्पण तथा सैनिक कल्याण भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कौशांबी जनपद अपने अंदर ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। क्रांतिकारी दुर्गा भाभी का जन्म 7 अक्टूबर 1902 को शहजादपुर गांव में पंडित बांके बिहारी भट्ट के घर हुआ था । इनका विवाह क्रांतिकारी भगवती चरण वोहरा के साथ हुआ था। जिनका 28 मई 1930 को रावी नदी के किनारे क्रांतिकारियों के लिए बम बनाते समय देहावसान हो गया। उसके बाद दुर्गा भाभी ने आजादी के क्रांतिकारियों के साथ खुद को पूरी तरह देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था। महामहिम ने दुर्गा भाभी के परिवार के लोगों से मिले और उनके घर गए । सभा स्थल पर पहुंचकर वीर शहीद सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया । इस अवसर पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर , विधायक शीतला प्रसाद, विधायक लाल बहादुर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।




Add Comment