इलाहाबाद । मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन ने बताया है कि सहायक निदेशक (बचत) इलाहााबद द्वारा राष्ट्रीय बचत कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने दायित्वों का अत्यन्त दक्षतापूर्ण, अनुभवशीलता एवं समर्पण भाव के साथ निर्वहन करते हुए जनपद के वित्तीय वर्ष 2017-18 के शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों रूपये 328.84 करोड़ के सापेक्ष 521.66 करोड़ की पूर्ति की गयी है, जो 158.81 प्रतिशत है, जिसके फलस्वरूप जनपद इलाहाबाद सतत् रूप से ए श्रेणी मे रहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी निर्गत किया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।




Add Comment