जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संगम सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना की बैठक की गयी
जनपद में जितनी संस्था है, उसका मानक के अनुसार संयुक्त टीम बनाकर सत्यापन सुनिश्चित किया जाय : जिलाधिकारी
इलाहाबाद । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संगम सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बैठक की गयी, जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीचन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीलेश मिश्रा तथा आशा ज्योति केन्द्र के प्रभारीगण मौजूद थे।
जिलाधिकरी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जितनी भी संस्था है, उसका निरीक्षण कर मानक के अनुसार चल रहा है कि नही का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसका प्रमाण पत्र देंगे तथा जो भी बच्चे को भेजा जायेगा, उसका मेडिकल परीक्षण कराकर ही भेजा जायेगा। दाखिल करने से पहले मेडिकल अवश्य करा ले ।
इसीक्रम में एस.आर.एन. और डफरिन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित कियागया है कि जो भी बच्चे दाखिले के लिए आये उसका तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाय, उनका मेडिकल कराने में कोई परेशानी नही आनी चाहिए तथा प्रत्येक केन्द्रों पर संप्रेक्षण गृह तथा आशा ज्योति केन्द्र मानक के अनुसार पुलिस बल तैनात किये जायेंगे।
बाल गृहों में आवासित देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के परिवार में समेकन हेतु चाइल्ड लाइन, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं अन्य प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से परिवार की खोज कर घर पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जायेगा।
बल श्रम एवं ट्रैफिकिंग से संबंधित बिन्दुओँ पर पुलिस व स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से निरीक्षण करना व समय समय पर दबिश डालना। जनपद में गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई को क्रियाशील किये जाने तथा बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत समस्त राजकीय/गैर राजकीय संस्थानों के मध्य समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गयी।




Add Comment