शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करना सुनिश्चित करे – जिलाधिकारी
इलाहाबाद । आज जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा में पहुंचकर वहां पर आयी शिकायती प्रार्थना पत्रों का देखा एवं सम्बन्धित अधिकारियों से प्रकरण की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने शिकायती प्रार्थनों पत्रों में आयी शिकायतों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया प्रकरणों को प्राथमकिता के आधार पर समाधान किया जाय तथा जमीन विवादों में मौके पर जाकर निस्तारण करे। उन्होने कहा कि शिकायतों प्रार्थना पत्रों पर की गयी कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायत कर्ता को भी अवगत कराया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा में राजस्व, पुलिस, खाद्यान्न, शौचालय से सम्बन्धित प्रकरण अधिक आये थे। जिन पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरणों में गम्भीरता बरते हुए प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में आ रहे फरियादियों की बातों को सुना जाय तथा उनकी समस्या का समाधान भी किया जाय। उन्होंने कहा कि शिकायती प्रकरणो के निस्तारण में किसी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही न की जाय। उन्होने कहा कि लम्बित चल रहे प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाय। प्ररकरण बेवजह लम्बित होने या प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही या शिथिलता किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध ठोस कार्रवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ एसएसीप, एडीएम वित्त एवं राजस्व, चिकित्साधिकारी, एसडीएम, डीपीआरओ आदि उपस्थित थे।




Add Comment