ताजा-खबरें
इलाहाबाद

सडकों की मरम्मत और सजावट का हर काम इस माह के अन्त तक हरहाल में पूरा करे : मण्डलायुक्त

*मेला क्षेत्र और नगर के भव्य सुन्दरीकरण की ओर बढ़े कदम*

*मण्डलायुक्त ने सुन्दरीकरण के प्रयासों की समीक्षा की*

*शास्त्री ब्रिज को गमलों से सजाने और हरा भरा बनाकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने की योजना*

*नाइट मार्केट के काम की धीमी प्रगति पर नगर निगम पर मण्डलायुक्त ने जतायी नाराजगी*

*नगर के सभी पहुंच मार्गो पर लगेंगी कैट आई डिवाइडर एवं किनारे पर बनेंगे शौचालय*
इलाहाबाद ।  कुम्भ के दौरान नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी है। शहर की सड़कों को इस माह के अन्त तक न केवल पूरी तरह मरम्मत कर लेने बल्कि उनकी पुताई और रंगाई करते हुए अगले माह के प्रारम्भ तक उनपर ट्राफिक सिग्नल, साइनेज और डिवाइडर की रंगाई पुताई सुनिश्चित कर लिये जाने की रणनीति बना ली गयी है।

प्रमुख मार्गो के साथ नगर की हर छोटी और बड़ी सड़क को एक साथ संसाधनों और सुन्दरता से लैस किये जाने की रणनीति बनायी गयी है। मण्डलायुक्त डॉ आशीष कुमार गोयल ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और विकास प्राधिकरण को हिदायद दी है कि सभी निर्माण संस्थायें अपने क्षेत्र की सभी सड़कों को न केवल चिन्हित कर ले बल्कि इस माह के अन्त तक उनकी मरम्मत के सारे काम पूरे करते हुए अक्टूबर माह में उन्हें आवश्यक संसाधनों यथा उन पर कैट आई लाइटिंग, रंगे पुते डिवाइडर एवं उन पर आधुनिक एवं खूबसूरत बिजली के खम्भें, मार्गदर्शक साइनेजज, ट्राफिक सिग्नल आदि लैस कर दिया जाय। इसके लिए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये है कि नगर के एक-एक सड़क को चिन्हित करते हुए रोड वाइज कार्ययोजना अलग-अलग बनाकर कार्य समय से पूरा करने की तैयारी की जाय। इसके लिए मेला प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण, विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की एक संयुक्त समिति गठित कर नगर के सभी क्षेत्रों का सर्वे कर लें एवं कार्ययोजना सम्बन्धित रिर्पोट तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिये।

आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डलायुक्त ने नगर के सुन्दरीकरण एवं कुम्भ मेला के दौरान सजावट सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुन्दरीकरण से जुडे सभी विभाग अपनी पूरी गति से काम में लग जाय तथा एक भी दिन का समय व्यर्थ न जाने दे। बरसात अब समापन की ओर है और नगर की स्वच्छता और सुन्दरता को अपेक्षित एवं निर्धारित मानक पर ले आने के लिए अब गंवाने के लिए समय नही बचा है। इसलिए किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति की लापरवाही क्षम्य नही होगी तथा वे सम्बन्धित विभागों को ऐसी दशा में कड़ी कार्रवाही के लिए संस्तुत करेंगे।

मण्डलायुक्त ने कहा कि खास तौर पर पीडब्लूडी, एडीए, जिला प्रशासन समन्वय बनाकर तेजी से आगे आये और नगर को सड़को की समस्याओं से मुक्ति दिलाते हुए, सुन्दर और स्वच्छ इलाहाबाद बनाने के काम में जुट जाय। उन्होंने नगर के भीतर और प्रमुख प्रवेश मार्गो पर नगर के बाहर से ही सड़को की रंगाई तथा बीच में कैट आई डिवाइडर लगाने तथा सड़को को गडढा मुक्त कर लिये जाने का कार्य इसी माह में पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने मेला प्रशासन को पूरे नगर एवं मेला क्षेत्र में निर्धारित प्रमुख मार्गो तथा हर बड़े संस्थान अथवा महत्वपूर्ण स्थलों को गूगल मैप पर डालकर पूरे मेला क्षेत्र एवं नगर का नक्शा एवं आवंटन के आधार पर वास्तविक चिन्हिकरण गूगल मैप उपलब्ध कराने के निर्देश मेला प्रशासन को दिये। जिससे इलाहाबाद मे आने वाला कोई भी व्यक्ति गूगल मैप के माध्यम से नगर या मेला क्षेत्र मे वांछित स्थान तक बिना गतिरोध के पहुंच सके। इसके लिए बसावट के बाद मेला क्षेत्र में तथा नगर में भी प्रमुख स्थानों को लैण्ड मार्क के तौर पर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया। लोक निर्माण, नगर निगम और विकास प्राधिकरण को अपने सभी सड़कों की सूची इस गूगल मैप पर डालने के निर्देश मण्डलायुक्त ने मेला प्रशासन को दिये। इसी तरह सड़कों पर जहां-जहां भी साइनेज लगाये जाने है, उनका चिन्हीकरण एवं निर्धारण हर हाल में 30 सितम्बर तक पूरा कर लेने के निर्देश दिये गये।

लखनऊ, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर आदि से आने वाली सड़कों पर उपयुक्त स्तर की ड्रैसिंग एवं गड़ढा मुक्त के लिए मण्डलायुक्त ने बहुत पहले से सभी समीपवर्ती मण्डलों के मण्डलायुक्तों को पत्र लिखकर भी इस हेतु अनुरोध किया है कि इलाहाबाद को बाहर से जोडने वाली यह बड़ी सडके हर समीपवर्ती जनपद एवं मण्डल में कुम्भ की दृष्टि से बेहतर बना ली जाय। इस कार्य को और गति देने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव की उच्च स्तरीय बैठक मे इस मुद्दे को विचारार्थ रखने के लिए कहा। इलाहाबाद के बाहरी क्षेत्रों में सड़कों के किनारें बसे ढाबों पर सड़क के बीच पार्किंग होने वाली गतिरोध की समस्या को दूर करने के लिए मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन को पहले से निर्देश दे रखा है।

उन्होने शहर के सभी ढाबों पर गलत तरीके से पार्किंग के विरोध कड़ा कदम उठाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर को दिये तथा कहा कि सड़को पर गलत ढंग से पार्किंग कराने में जो ढाबे संलिप्त पाये जायेंगे, उन्हें बन्द करा दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन के अधिकारी ऐसे ढाबों का चिन्हीकरण करते हुए अपनी पार्किंग की जगह अलग से निर्धारित करने की व्यवस्था कराये। शहर के किनारे ढाबों पर अस्थायी शौचालय बनाकर अब से लेकर कुम्भ तक यात्री की सुविधा पर विचार विमर्श किया गया। हर मार्ग के प्रमुख बसावटों तथा बाजारो में सड़के के किनारे यात्रियों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय स्थापित करने पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौपते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर के बाहर जनपद की सीमा तक सडक के किनारे कही भी कूडा पडा न दिखे। इसके लिए सफाई कर्मियों की टोलियां निर्धारित एवं चिन्हित स्थलों पर अभी से कार्यशील की जाय और कूडा हटाने का कार्य निरन्तर चलता रहे। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खुले में कूडा पडा रहने तथा उसके निरन्तर निस्तारण में अव्यवस्था पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर निगम के अधिकारियो को यह हिदायद दी कि टीम बनाकर सफाई कर्मियों को तत्काल क्रियाशील करते हुए कूडा हटाने की कार्यवाही तेजी से की जाय।

मण्डलायुक्त ने नगर की सभी पहुंच मार्गो पर स्थायी शौचालय निर्मित करने तथा अन्य स्थानो पर बीच-बीच अस्थायी शौचालय भी निर्मित करने की कार्ययोजना पर शीघ्र काम प्रारम्भ करने का निर्देश दिया।
कुम्भ के दौरान दीवाली के बाद से ही नगर के बड़े व्यापारी संस्थानो, शापिंग माल, व्यापारीक भवनों, बाजारों एवं सडक के किनारे सरकारी कार्यालयो को कुम्भ के दौरान झालरों और एलईडी लाइटों से रोशन करने और सजाने की योजना भी बनायी गयी। यहां तक की चन्द्रशेखर आजाद पार्क जैसे हरियाली भरे क्षेत्रों में पेड़ों पर भी झालरों से सजावट एवं रोशनी बनाये रखने की योजना बनायी गयी है।
मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया है कि विश्वविधालय में होने वाले आगामी छात्रसंघ चुनाव में छात्रो एवं छात्र संगठनों को जन जागरूकता से जोडते हुए कुम्भ में सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाय तथा कुम्भ आयोजन के दृष्टिगत नगर को स्वच्छ रखने में उनका सहयोग प्राप्त किया जाय तथा उन्हे प्रेरित किया जाय कि चुनाव प्रचार के लिए नगर की दीवारो, सडकों, चौराहो और साइनेजों पर पोस्टर चिपकाने तथा वाल राइटिंग आदि से मुक्त रखा जाय। विश्वविधालय के वातावरण में कुम्भ जैसे राष्ट्रीय आयोजन के प्रति विद्यार्थी वर्ग को भी जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उनके बीच जाकर अपील करने के लिए मण्डलायुक्त ने कहा। एक अन्य विचार विमर्श में शास्त्री ब्रिज को कुम्भ के दौरान बडे गमलों से सजाने, उसे हरा भरा प्रदर्शित करने तथा वहां कुम्भ के विहर्रम दृश्य सेल्फी प्वाइंट विकसित करने की तैयारी की गयी।
कम्पनी बाग के बाहर सभी प्रमुख द्वारों पर सुन्दर होर्डिंग लगाकर बाग की आय को बढाने की योजना बनायी गयी तथा प्रवेश शुल्क से आने वाली आय को बाग के भीतर जांगिग ट्रैक को दुरूस्त करने, साइनेज लगाने, शौचालय को बेहतर बनाने, वहां म्यूजिक सिस्टम को क्रियाशील रखने और इकों कम्पोस्टिंग मशीन लगाये जाने आदि की योजना बनायी गयी। नगर मे तथा मेला क्षेत्र में शौचालयों की दिवारो पर विज्ञापन तथा नगर में होर्डिंग के द्वारा सुन्दरता एवं प्रचार प्रसार की व्यवस्था पर विचार किया गया । मेला क्षेत्र मे नावो की पेंटिग अलग अलग थीम पर चित्रों के आधार पर तथा नगर एवं मेला क्षेत्र मे चलने वाले आटो रिक्शा और ई रिक्शा पर भी पेटिग के द्वारा कुम्भ का सुन्दर माहौल बनाने की योजना को परखा गया।

मण्डलायुक्त द्वारा नगर में नाईट मार्केट स्थापित किये जाने की प्रगति नगर निगम के अधिकारियों से पूछे जाने पर उसकी निविदा प्रक्रिया न होने पर मण्डलायुक्त ने कडी नाराजगी जतायी तथा इस कार्य में एक सप्ताह के भीतर तेजी लाकर इसे समयबद्ध करने को कहा । मण्डलायुक्त ने बैठक के अन्त में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि नगर में मरम्मत के कार्य पूरा करते हुए मिशन मोड मे अब इसके सुन्दरीकरण में तेजी से जुट जाय। इसमे लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.