इलाहाबाद । भारत बंद एवं एस सी एस टी के विरोध में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रयाग के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुद्धि शुद्धि को संगम पर आहूतियां डाली राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रनाथ चकहा मधु के नेतृत्व में महासभा के प्रयाग पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त अवसर पर चन्द्रनाथ चकहा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू हुए एस सी एस टी और आरक्षण लागू करके स्वर्ण जात के साथ अन्याय कर रही है जिसका हम प्रबल रूप से विरोध करते हैं। और मां त्रिवेणी से प्रार्थना करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी के बुद्धि को शुद्ध करें ताकी वो प्रत्येक जाति को एक सम्मान दें।
सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि एस सी एस टी को समाप्त करना ही उचित होगा और भारत के सभी जाति के लोगों को समभाव से देखा जाय। मंत्री माधवानंद शर्मा ने कहा कि यदि केंद्र सरकार समय रहते अपने फैसले पर विचार नहीं करेगी तो इस विरोध को व्यापक रुप दिया जाएगा।
प्रवक्ता अमित राज वैध ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है तो इसका सीधा मतलब है भारत और प्रदेश की समस्त जाति ने अपना अमूल्य वोट दिया था न कि केवल एक ही जाति के लोगों ने अगर आपको कानून ही बनाना है तो सबको उसके अधीन करें। और सबको एस सी एस टी और आरक्षण दें। अन्यथा समूचे देश में इस आग को भड़कते देर नहीं लगेगी।
उक्त अवसर पर विवेकानंद शर्मा रामानंद शर्मा लाल विरेन्द्र कुमार शर्मा ऋषि शर्मा दिवाकर चकहा राहुल तिवारी अवधेश कुमार मनोज शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में तीर्थ पुरोहित प्रमुखरुप से उपस्थित रहे।




Add Comment