इलाहाबाद । जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2018 को ‘‘छात्रवृत्ति वितरण शिविर’’ का आयोजन किया जाना है।
जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष/प्रधानाचार्य/प्रचार्यगण से अनुरोध करना है कि दिनांक 31 अगस्त 2018 तक छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु भरे गये आनलाइन आवेदन पत्रों को प्रत्येक दशा में दिनांक 12.09.2018 तक जांचोपरान्त अग्रसारित/रिजेक्ट कर दें, ताकि जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति द्वारा ससमय अनुमोदन कराया जा सके। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाये।




Add Comment