सम्बन्धित जानकारी होने पर 25 सितम्बर तक कर सकते है प्रस्तुत
इलाहाबाद । सहायक अधिकारी (मुख्यालय) परिवहन आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ के विभिन्न पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 09 फरवरी 2017 को अपरान्ह 2.00 बजे निगम बस इलाहाबाद क्षेत्र लालगंज डिपो की बस संख्या यू0पी0-72/पी-8040 से मम्फोर्डगंज इलाहाबाद पर घटित दुर्घटना में मोटर साईकिल सवार अब्दुल रफीक पुत्र अब्दुल अजीज निवासी अप्राप्त, 12 मार्च 2017 को पूर्वान्ह 9.30 बजे निगम बस इलाहाबाद क्षेत्र मिर्जापुर डिपों की बस संख्या-यू0पी0-65/टी-9772 से बैरहना, इलाहाबाद पर घटित दुर्घटना में साईकिल सवार लालजी कुशवाहा निवासी 208/117ए/1 बैरहना कीटगंज इलाहाबाद तथा 16 अप्रैल 2017 को अपरान्ह 3.00 बजे निगम बस इलाहाबाद से सिविल लाइन डिपों की बस संख्या-यूपी-70 ईटी-9916 से अलोपी चुंगी इलाहाबाद पर घटित दुर्घटना में सुरेश कुमार निवासी ग्राम धाता जनपद फतेहपुर(निगम कर्मी) के सम्बन्ध में उ.प्र0 मोटरयान कराधान नियमावली 1998 के नियम 30 एवं 31 के अन्तर्गत उक्त घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच उप जिलाधिकारी सदर आयुष चैधरी के द्वारा की जा रही है।
उप जिलाधिकारी सदर ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में कोई व्यक्ति जिसे जो भी जानकारी हो वो अपना लिखित/अभिलेखीय साक्ष्य उप जिलाधिकारी सदर के कार्यालय दिनांक 25.09.2018 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।




Add Comment