कानपुर-इलाहाबाद राष्टï्रीय राजमार्ग पर सैनी के करीब पंचर ट्रक में कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। घायल लोग ट्रक में कंबल लादकर मेरठ से झारखंड जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
सैनी के करीब कोल्ड स्टोर के सामने कंबल लदा एक ट्रक राष्टï्रीय राजमार्ग रोड पर पंचर हो गया। ट्रक में कंबल लदा था। ट्रक चालक ताहिर निवासी कुंठी, थाना परीक्षितगड़ मेरठ अपने साथी इसरार, मोह मद ताहिर, गाजियाबाद निवासी लोनी, आस मोह मद, मो. वाजिद शाहिद और आशू (30) के साथ ट्रक का पहिया खोल रखा था। इनमें से तीन लोग ट्रक के ऊपर चढ़े थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से आए एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आशू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को सीएचसी सिराथू भेजा। हालत नाजुक होने पर सभी जिला अस्पताल रेफ र किया गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वह कौशांबी के लिए निकल पड़े हैें




Add Comment