डाकिये की लापरवाही से शातिर के हाथ लगे एटीएम कार्ड से उसने युवक के खाते से हजारों रुपये निकाल लिया। जानकारी मिलने पर खाता धारक के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने थाने जाकर आरोपित डाकिये के खिलाफ तहरीर दी।
पिपरी के औधन निवासी प्रकाश पुत्र शिवभान सिंह बंगलुरु में रहकर नौकरी करता है। उसने सरॉयअकिल के नेवादा स्थित बैंक ऑफ बड़ोैदा में खाता खोल रखा है। एक साल पहले उसने एटीएम के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद वह बंगलुरु चला गया था। आरोप है कि इसी बीच उसका एटीएम डाक के माध्यम से आया। डाकिये ने एटीएम कार्ड उसको व उसके परिवार को न देकर किसी शातिर को दे दिया। शातिर ने उसके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिया। खाते से पैसा निकाले जाने की जानकारी मिलने पर खाताधारक के होश उड़ गए। पीडि़त ने थाने और बैंक पहुंचकर आरोपित डाकिये के खिलाफ तहरीर दी।




Add Comment