ताजा-खबरें
अनकटैगराइड्ज टेक्नोलॉजी विजनेस

ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

नई दिल्ली । फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 13 मई को शुरू हुई सेल का आज दूसरा दिन है। दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियां इस सेल में कई स्मार्टफोन ब्रैंड पर कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इनमें नोकिया, एपल, शाओमी, गूगल, सैमसंग, मोटोरोला, हॉनर जैसे ब्रांड शामिल हैं। इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल 13 से 16 मई तक चलेगी। 

गूगल पिक्सल 2 सीरीज : फिल्पकार्ट गूगल पिक्सल (61,000 रुपये) और पिक्सल 2एक्सएल (73,000 रुपये) पर 18,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को पिक्सल 2 पर 8,000 का और पिक्सल 2एक्सएल पर 10,000 रुपये का कैशबेक मिल रहा है। इसले अलावा इन स्मार्टफोन्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज आफर भी मिल रहा है। इन सारे ऑफर्स को एक साथ मिला लिया जाए तो ग्राहक गूगल पिक्सल 2 19,999 रुपये में और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

एपल आइफोन एक्स : एपल आइफोन एक्स कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद ग्राहकों को 95,390 रुपये में मिल रही है। इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट के सेल में 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस सेल में एचडीएफसी क्रैडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइफोन एक्स पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसपर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 : इस स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा वीजा कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलवा ग्राहक इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन से इसे एक्सचेंज कराने पर 15 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

मोटोरोला मोटो एक्स4 : फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर फ्लैट 2 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिसमें 50 रुपये के 44 वाउचर दिये जाएंगे जो ग्राहक माई जियो एप के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

मी नोट5 : शाओमी रेडमी नोट 5 के 32जीबी और 64 जीबी वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर क्रमश: 9,000 और 11,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिससे इसकी कीमत मात्र 999 रुपये हो जाती है।

अमेजन समर सेल पर इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट

वीवो स्मार्टफोन्स : अमेजन पर चलने वाले सेल में वीवो के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा वीवो के स्मार्टफोन पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। वीवो के स्मार्टफोन्स में वीवो वी5एस पर इस सेल में 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए वीवो वी9 और वीवो वी9 यूथ पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सभी स्मार्टफोन्स को ग्राहक ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं।

नोकिया 7 प्लस: अमेजन पर चल रहे सेल में नोकिया 7 प्लस पर कंपनी 2,029 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में ग्राहकों को 10,650 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ मिल सकता है। इसपर आईसीआईसीआई क्रेडिट या डेबिट कार्डधारकों को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 2,000 रुपये का बंडल्ड डिस्काउंट मिलेगा।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.