होटल पाॅलिसी के अन्तर्गत पंजीयन हेतु परीक्षण एवं नियमित अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में आज हेरिटेज होटल पाॅलिसी के अन्तर्गत पंजीयन हेतु परीक्षण एवं नियमित अनुश्रवण समिति की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक में नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार कनौजिया, एसडीएम सदर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी और दिनेश कुमार, उप निदेशक पर्यटन आदि मौजूद थे ।
बैठक में इलाहाबाद के सगुन निलयम, जगराम चैराहा एवं बड़ी कोठी दारागंज को हेरिटेज होटल पाॅलिसी के अन्तर्गत पंजीयन हेतु समिति के सभी सदस्यों से पाॅलिसी के नियम एवं शर्तो पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्टेªट को पंजीयन की कार्यवाही के लिये केवल दो भवनों के अतिरिक्त इलाहाबाद के अन्य भवनों को भी इस योजना में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये गये। कुम्भ-2019 के दृष्टिगत आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कराते हुये हास्पिटैलिटी सुविधा के अन्तर्गत हेरिटेज होटल के साथ-साथ कुम्भ-2019 के दृष्टिगत आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कराते हुये हास्पिटैलिटी सुविधा के अन्तर्गत हेरिटेज होटल के साथ-साथ कुम्भ-2019 की अवधि तक के लिये पेइंग गेस्ट योजना में अस्थाई पंजीयन कराये जाने के भी निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में उपस्थित उप निदेशक पर्यटन से अपेक्षा की गयी कि कलेक्टेªट इलाहाबाद को विरासत में पंजीयन पर विचार करायें तथा कुम्भ-2019 के लिये पेइंग गेस्ट योजना में अधिक से अधिक भवनों को सूचिबद्ध कराने और विभिन्न सुविधा हेतु इलाहाबाद के लोगो को अतिथ्य सेवा में अच्छादित कराने तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिये उनके प्रदाताओं को प्रशिक्षण आदि की कार्यवाही पर्यटन विभाग नोडल विभाग के रूप में कराये। विभिन्न प्रकार के सेवाओं के लिये इलाहाबाद के विभिन्न सिविल सोशायटी संगठनों जिनमें होटल एशोसिएशन, टैªवेल एवं टूअर एशोसिएशन, रोटरी, एशोसिएशन, व्यापार मण्डल, लायन क्लब, इनरव्हील क्लब, टैक्सी एशोसिएशन आदि को जोड़े जाने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने इलाहाबाद की जनता से अपील की है कि अतिथ्य देवोः भवः के तर्ज पर इलाहाबाद की जनता तीन सेवाये प्रदान कुम्भ में आये हुए अतिथियों को प्रदान करें। जिसमें खान-पान, रहने तथा ट्रांसपोर्ट शामिल है। जिलाधिकारी ने पिछली बार कुम्भ के आयोजन में किन-किन सुविधाओं को प्रदान किया गया था, इसकी जानकारी ली तथा इस बार क्या और बेहतर किया जा सकता है उस मंथन किया।
हेरिटेज होटल योजना के लिये आवेदित दोनों भवनों की निरीक्षण आख्या समिति के माध्यम से अग्रसारित करने तथा पेइंग गेस्ट योजना और ब्रेड एवं ब्रेकफास्ट योजना को सरल प्रक्रिया में कराते हुये अधिक से अधिक भवन स्वामियों के माध्यम से कुम्भ-2019 में आने वाले पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की तत्काल कार्यवाही की अनुशंसा की गयी।




Add Comment