ताजा-खबरें
कौशाम्बी

एसडीएम सिराथू व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने देवीगंज के अस्पतालों में की छापेमारी

सिराथू कौशाम्बी । एसडीएम सिराथू व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने संयुक्तरूप से देवीगंज क्षेत्र के आशादीप हॉस्पिटल में मारा छापा । एसडीएम सिराथू व अपर मुख्यचिकित्साधिकारी की छापेमारी पर अस्पताल संचालको में मचा हड़कम्प ।

एसडीएम सिराथू ज्योति मौर्या व अपर मुख्यचिकित्साधिकारी ने गुरुवार को देवीगंज बाजार के आशादीप अस्पताल में संयुक्त रूप से छापेमारी की । छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड , पैथलॉजी व इमरजेंसी सुविधा आदि का बोर्ड लगा रखा था । इस दौरान एसडीएम सिराथू ज्योति मौर्या व अपर मुख्यचकित्साधिकारी ने बोर्ड में उल्लेखित सम्बंधित कागजात व अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आदि के कागजात दिखाने को कहा । अस्पताल के संचालक कोई भी कागजात व रजिस्ट्रेशन नही दिखा पाये ।

एसडीएम सिराथू ने अस्पताल संचालक को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए बोर्ड में उल्लेखित सुविधाओं के कागजात व रजिस्ट्रेशन के कागजात दिखाने का समय दिया । साथ ही एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कागजात न दिखाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अस्पताल को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी ।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.